विडिओ

हमने इस हिस्से को तीन वर्गों में बांटा है: समाज, विद्वान और युवा विडिओस। समाज हिस्से में हमने कई कलाकारों, शोधकर्ताओं, प्रथम बसने वाले परिवारों और सम्मानित कहानीकारों को शामिल किया है। सभी अपने-अपने जीवन पर पड़े प्रभावों को बांटकर, कामागाटा मारू के कई पहलुओं को उजाकर करते हैं। विद्वान हिस्सा उन प्रमुख विद्वानों का है जिन्होंने कामागाटा मारू तथा इसके रहते प्रभावों पर सालों तक गहन और समर्पित अध्ययन, चिंतन, शोध, परामर्श करके इसकी बातचीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। युवा छवियाँ प्रस्तुत करती हैं कई साउथ एशियन युवाओं को और कामागाटा मारू से जुड़े उनके काम या इससे जुड़ी उनकी कलात्मक अभिव्यक्तियों को या फिर कनाडा में जीवन बसर कर रही युवा दूसरी पीढ़ी की पहचान को। समाज और विद्वान हिस्सों की बातचीत अपनी पूरी लंबाई में भी रखी गयी है और छोटे भागों में भी काटी गयी है। हर एक विडिओ के साथ एक शीर्षक कार्ड है, जिसपर थीम आधारित, चर्चित विषय हैं। इन्हें देखकर आप विडिओ देखने के लिए चुन सकते हैं। इस हिस्से में एक निराली डॉक्यूमेन्टरी भी शामिल की गयी है। इसका शीर्षक है 'द वोएज ऑफ शैटर्ड ड्रीम्स' जिसमें कामागाटा मारू से जुड़ी बातचीत और अन्य आर्काइव की गयी चीज़ें हैं।

विडिओ देखने के लिए नीचे दिए गए बटनों का प्रयोग करें

Footer Logo SFU Logo CIC Logo