नाटक , कवितायें और तसवीरें

कामागाटा मारू से जुड़ी घटनाओं ने दशकों से कलाकारों को प्रेरणा दी है। इन प्रतिभावान व्यक्तियों ने घटना से सम्बंधित किस्सों को आधार बनाकर अपने नाटक और खुद की कवितायें रची हैं और अतीत की घटनाओं के साथ वर्त्तमान की कड़ियाँ जोड़ी हैं। मसलन, यहाँ उन नाटकों को पेश किया गया है जिनकी कामागाटा मारू की तरफ जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका रही। ऐसा किरदारों और करनी को इंसानी रूप में ढालकर किया गया। शुरू में अंग्रेज़ी और पंजाबी में लिखी गयी कविताओं ने भी कनाडा में साउथ एशियनस पर पड़े कामागाटा मारू के प्रभावों और आज कल के कनेडियन रहन-सहन से अपने पाठकों को रूबरू करवाया।

नीचे हर एक विषय के थम्बनेल पर क्लिक करके उसे बड़ा करके देखें। कुछ विशेष दस्तावेज़ों के लिए, अपना माउस विशेष हिस्सों पर रखें और जानें कि अन्य दस्तावेज़ों और घटनाओं से यह कैसे सम्बंधित हैं। बड़े रूप के नीचे, "तफसील देखें" लिंक है। यहाँ आपको उस विषय का बेहतर दिखने वाला रूप मिलेगा। विस्तृत ग्रन्थ-सूची संबंधी जानकारी देखें और (जहाँ उपलब्ध हो) विषय से सम्बंधित कई पन्नों को पलटकर पढ़ें।

नाटक , कवितायें और तसवीरें देखने के लिए नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करें

Footer Logo SFU Logo CIC Logo