अखबार लेख

चुनिन्दा एतिहासिक दस्तावेजों के ठोस संग्रह के साथ-साथ, दस्तावेज़ों के पीछे की कहानियाँ भी शामिल की गयी हैं जो संग्रह करने की प्रक्रिया पर रौशनी डालती हैं। मिसाल के तौर पर, अर्जन सिंह चंद ने कुछ ऐसे अखबार उठाये जिन्हें उनके पड़ोसी फेंक रहे थे। ये अखबार शुरुआती १९०० से लेकर १९३० के बीच के काल के थे और जब भी किसी साउथ एशियन का अखबार में ज़िक्र होता तब वह उस लेख को काटकर अपने इक बाइंडर में चिपका देते। हमें ताज्जुब हुआ जब हमें अखबारों से की गयी कटटिंग्स वाले ऐसे तीन बड़े पोर्टफोलिओ मिले, जिनमें से एक पर विशेषकर अंकित किया गया था "कामागाटा मारू"।

इस संग्रह को सिटी ऑफ वेंकूवर के ठोस संग्रहित स्त्रोतों में जोड़ा जा चूका है, जहाँ वेंकूवर सन और वेंकूवर डेली न्यूज़ जैसे अखबारों से लिए गए लेख भी शामिल हैं। हमारे पास गदर पार्टी और उसकी क्रांतिकारी लहर पर लिखा गया दुर्लभ साहित्य भी मौजूद है, जिसे आप इस हिस्से के थीम-सहित शीर्षकों को खोलकर देख सकते हैं।

नीचे हर एक विषय के थम्बनेल पर क्लिक करके उसे बड़ा करके देखें। कुछ विशेष दस्तावेज़ों के लिए , अपना माउस विशेष हिस्सों पर रखें और जानें की अन्य दस्तावेज़ों और घटनाओं से ये कैसे सम्बंधित हैं। बड़े रूप के नीचे, "तफसील देखें" लिंक है। यहाँ आपको उस विषय का बेहतर दिखने वाला रूप मिलेगा। विस्तृत ग्रन्थ-सूची संबंधी जानकारी देखें और (जहाँ उपलब्ध हो) विषय से सम्बंधित कई पन्नों को पलटकर पढ़ें।

देखने के लिए नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करें अखबार लेख

Footer Logo SFU Logo CIC Logo